फूड इंस्पेक्टर के साथ एसडीएम ने मारा छापा दुकाने बंद कर दुकानदार फरार


 


 


फूड इंस्पेक्टर के साथ एसडीएम ने मारा छापा दुकाने बंद कर दुकानदार फरार


कुछ लोगों द्वारा  मानक के विपरीत सामान बेचने की खबर  पर आज दोपहर थाना दिवस के बाद उप जिलाधिकारी ने छापा मारकर हकीकत जानने की कोशिश की।
उप जिला अधिकारी बिंदकी प्रह्लाद सिंह थाना दिवस के बाद अचानक उठ कर चल दिए और पुलिस फोर्स को अपने पीछे आने के लिए इशारा किए लोग उप जिलाधिकारी की मंशा को जब तक समझते तब तक वे नगर के मुख्य बाजार के मध्य पहुंच गए थे परंतु उनकी सारी की सारी योजना उस समय बेकार हो गई जब की दुकानदारों को किसी ने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ समझा दिया था और वे आनन-फानन में अपने दुकानों के शटर गिराकर ताला बंद कर दुकान के आसपास ही मड़राने लगे उप जिलाधिकारी ने नमक का सैंपल लेना चाहा परंतु आज बाजार के दिन सभी दुकाने बंद देखकर उनको यह समझते देर न लगी की उनकी योजना का आभास दुकानदारों को हो गया है और वह अपने-अपने शटर बंद कर कर भाग गए हैं उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर सरकार की मंशा से अवगत कराया  की15 पीपीएम से कम आयोडीन वाले नमक को ना तो खाया जा सकता है और ना ही बेचा जा सकता है अगर दुकानदार हमारी जांच में  सहयोग नहीं कर रहे हैं तो मैं किसी भी समय आकस्मिक छापा मारकर सैंपल भरने का कार्य करूंगा परंतु कोई भी सामान  सरकार की इच्छा और मानक के  विपरीत बाजार में बिक्री नहीं हो पाएगा आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह नियम केवल नमक के लिए ही नहीं है बल्कि बाजार में बिकने वाली सारी चीजों से संबंधित है हलवाई भी इस बात का ध्यान दें की मिठाई में सभी चीजें मानक के अनुरूप हो क्योंकि अब इस पर सख्ती की जाएगी और किसी भी हालत में मानक के विपरीत कोई भी वस्तु बिकने ना पाएगी क्योंकि किसी को भी जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा इस अवसर पर उनके साथ सीएल यादव मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सलिल कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे जहानाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष आजम मंसूरी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे उप जिलाधिकारी ने उनको भी अपनी एवं शासन की मनसा से अवगत कराया और साप्ताहिक बंदी के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले व्यापार मंडल स्वयं बैठ के सोमवार की बंदी सुनिश्चित करले उसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा और छापा मारकर बंदी वाले दिन खुली दुकानों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जाएगा।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता