पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


 


पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


     जहानाबाद/फतेहपुर...शिवरात्रि पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी योगेन्द्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में थाना परिसर में सम्पन्न हुई । उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिए कि पानी के टैंकर मन्दिर के बाहर उचित स्थान पर खड़े किए जाए जिससे श्रद्धालुओं को पीने के पानी की दिक्कत न हो । जिन क्षेत्रो पर शिवबारात निकलती हो आज ही जाकर निकलने वाले रास्ते का भ्रमण करके देख ले और जो कमियां हो उनको पूरा कर लिया जाय । शिवबारात पुरानी परम्परागत रास्ते से ही निकली जाए । उन्होंने पुजारियों व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत से कहा कि मंदिरों के बाहर भंडारे के पास डस्टबिन रखवाई जाए । उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी सुझाव दिए गए है उन्हें अधिकारियों के द्वारा पूरा कराया जाएगा एवं कहा कि मुझे आशा है कि आप लोगो के सहयोग से शिवरात्रि का त्यौहार सकुशल सम्पन्न होगा और शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी ।
और मन्दिर के  पुजारियों से अनुरोध किया है कि अपने मन्दिरो में सीसीटीवी कैमरे लगवा दे और लिखवाये की आप कैमरे की नज़र में है । इस मौके पर समाजसेवी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हाफिज अनवारूल हक ने पीस कमेटी के बैठक  को संबोधित करते हुए कहा कि शिवरात्रि के महापर्व को आपस में हिंदू मुस्लिम भाई मिलजुल कर मनाएं और कोई भी समस्या हो तो हमारी तरफ से पूरा सहयोग  उस समस्या को दूर करने में रहेगा ताकि आपस में भाईचारा कायम रह सकें जिससे कोई भी परेशानी ना हो ।
इस बैठक में  सीओ, थाना प्रभारी सहित पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता