नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्थगित हुईं CBSE बोर्ड परीक्षाएं,पूरा ब्योरा


 


नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्थगित हुईं CBSE बोर्ड परीक्षाएं,पूरा ब्योरा।


नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अबतक 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. ऐसे में अब CBSE ने इस इलाके में 27 फरवरी को होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है. दिल्ली के दूसरे इलाकों में परीक्षाएं तय तारीख पर ही होंगी. जहां परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, वहां परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही नोटिफाई की जाएगी.
कौन सी परीक्षाएं हुईं रद्द?
कक्षा 12


001- इंग्लिश इलेक्टिव


101- इंग्लिश इलेक्टिव C


301- इंग्लिश कोर


किन स्कूलों में रद्द हुईं परीक्षाएं


दिल्ली सरकार ने किया था आग्रह
इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट जिले में 26 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे।


सभी गृह परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने CBSE से परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध किया था।


रिपोर्ट @त्रिलोकी नाथ