नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध


न्यूज डेस्क रिपोर्ट
 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रथम दिन था ।प्रथम दिन ही उपजिलाधिकारी ऊंचाहार केशव  नाथ गुप्ता ,प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार कोतवाली श्री धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं इंस्पेक्टर लाइन श्री लालचंद सरोज मैं पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। और परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार से नकल न होने तथा अभिभावकों को 100 मीटर दूरी रहने की सख्त हिदायत दी गई।उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों की के परीक्षा संचालन का जायजा लिया। सीसीटीवी डीवीआर और रिकॉर्डिंग सिस्टम को परखा उसे दुरुस्त पाया ।परीक्षाओं में जाकर के छात्रों के परीक्षा को देखा और किसी भी स्थिति में परीक्षा की शुचिता को आंच ना आने देने की हिदायत दी गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण नकल होती पाएगी ।इसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह है और कुछ तो बहुत ही मायूस हैं। उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दोनों ही पारियों में लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके निरीक्षण किया जाएगा और किसी भी तरह की नकल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


दीपक कुमार की रिपोर्ट