नगर पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से पीड़िता को मिला न्याय
बछरावां रायबरेली -- हैवानों द्वारा बछरावां की बेटी का निर्ममता पूर्वक किए गए कुकृत्य में शुरुआत में शव की शिनाख्त से लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व न्याय दिलाने तक के संपूर्ण घटनाक्रम में बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी की सक्रियता अतिमहत्वपूर्ण रही। जैसे शिनाख्त होने के बाद रविवार की रात को डॉक्टरों की उदासीनता के कारण पोस्टमार्टम होना नामुमकिन था। लेकिन उस नामुमकिन कार्य को नगर पंचायत अध्यक्ष ने रात में ही डिप्टी सीएमओ के आवास पर अपने साथियों के साथ रात के 1:30 बजे धरना प्रारंभ कर दिया। रात्रि में धरना शुरू करने के कारण मजबूरन डिप्टी सीएमओ को रात्रि में दो डॉक्टरों का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराना पड़ा। पीड़िता के परिवारी जनों पर पग पग पर आ रही मुसीबतें नगर पंचायत अध्यक्ष के कारण हल होती चली गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान परिवारी जनों के साथ रहकर तन मन धन से विषम परिस्थितियों में ढांढस बधाना कि बेटी को न्याय अवश्य मिलेगा। वहीं स्थानीय विधायक के साथ पुलिस अधीक्षक से परिवारी जनों के साथ मिलना व बछरावां नगर में कैंडल मार्च, मौन जुलूस वाह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आदि को शांतिपूर्वक ढंग से संचालित कराना। जिससे बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा हुआ और बेटी के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे सलाखों के पीछे भेजे गए। यही नहीं स्थानीय विधायक व भाजपा जिला महामंत्री प्रीति पांडे के साथ परिवारी जनों को प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराकर परिवारी जनों को आर्थिक मदद दिलाने में सहयोग करना। जिसके परिपेक्ष्य में आज एडीएम प्रशासन रामअभिलाष ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो लाख की चेक परिवारी जनों को सौंप दी। इस पूरे घटनाक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष देवदूत की भांति पीड़िता के परिवारी जनों के साथ रहे। जिससे ही पीड़िता को न्याय मिल पाया व आरोपी सलाखों के पीछे भेजे गए। युवा समाज सेवी नगर अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के इन्हीं कार्यों से बछरावां नगर व क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान व छवि है।
रिपोर्ट@मनीष श्रीवास्तव