नाला की सफाई ना होने से फैल रही बीमारी लोग हो रहे परेशान


 


नाला की सफाई ना होने से फैल रही बीमारी लोग हो रहे परेशान
जहानाबाद /फतेहपुर... स्वच्छ भारत के मिशन में गांव में लग रहा बट्टा सही तरीके से नाला एवं नालियों की नहीं हो रही सफाई जिससे ग्रामवासी लोग परेशान नजर आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार अमौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पनेरू वा में नाला की सफाई आज से लगभग 3 वर्ष हो गए आज तक नाला के सफाई ग्राम प्रधान के व्दारा सफाई कर्मचारियों से नहीं करवाया है पनेरुवा के ही रहने वाले शिव गोपाल तिवारी ने बताया कि 3 वर्ष से नाला की सफाई ना होने से नाला बिल्कुल भरकर बजबजा  रहा है और कई बार ब्लॉक अमौली में शिकायत भी किया लेकिन कोई भी सुनवाई आज तक नहीं हुई तथा ग्राम प्रधान से भी नाला की सफाई के लिए कहा तो ग्राम प्रधान ने भी कह दिया कि हम नाला की सफाई नहीं करवा पाएंगे अब योगी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कहा गया है कि गांव में स्वच्छता रहेगी तो बीमारी अपने आप दूर भागेगी लेकिन यहां के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान स्वच्छता को ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और स्वच्छ भारत के मिशन पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं तथा ग्राम वासियों से ग्राम प्रधान ने कहा भी है कि नाला की सफाई नहीं होगी जिसको जहां जाना हो मेरी शिकायत कर दे हम नाला की सफाई नहीं करवाएंगे तब ग्रामवासी ने ब्लाक अमौली में जाकर लिखित शिकायत बी.डी. ओ.से किया था तब बी.डी.ओ. और सेक्रेटरी मौका मुआयना भी किया और आश्वासन देकर चले गए कि जल्द ही इसके सफाई करवा दी जाएगी लेकिन 1 वर्ष उनके आश्वासन के पूरे हो चुके हैं अभी तक नाला की सफाई नहीं करवाई गई है सफाई कर्मचारी भी ग्राम प्रधान के इशारे पर चलता है और कहता है कि जो ग्राम प्रधान कहेंगे वही हम करेंगे हम नाला की सफाई नहीं कर पाएंगेl


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता