महिलाओं के समर्थन में लखनऊ घंटाघर पहुंचे एमएलसी प्रत्याशी सतीश कुमार वर्मा, देश की लड़ाई में महिलाओं के हिस्सा लेने पर किया दिल से सलाम

 


महिलाओं के समर्थन में लखनऊ घंटाघर पहुंचे एमएलसी प्रत्याशी सतीश कुमार वर्मा



देश की लड़ाई में महिलाओं के हिस्सा लेने पर उनको किया दिल से सलाम



लखनऊ । लखनऊ हुसैनाबाद स्थित घंटाघर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में लखनऊ एम एल सी उम्मीदवार सतीश कुमार वर्मा पहुंचे, नागरिकता कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती महिलाओं का आज 21वा  दिन है , महिलाओं का हौसला बढ़ाने और प्रदर्शन पर बैठी सभी महिलाओं से मिलने एम एल सी उम्मीदवार सतीश कुमार वर्मा पहुंचे, उन्होंने बताया कि देश की लड़ाई में जिस तरह महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है सबसे पहले उनको दिल से सलाम करता हूं, क्योंकि आज तक देश की लड़ाई में पुरुषों का हाथ रहा है लेकिन हम देख रहें है इस बार महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा है ये सार्थक रूप में है ये सबसे खुशी की बात है, उसके बाद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के खिलाफ है और यहां जो प्रदर्शन चल रहा है वो संविधान के दायरे में हो रहा है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इसे तोड़ने की प्रक्रिया करती है वो चाहते हैं इनके हौसले को तोड़ दिया जाए और इस लड़ाई को खत्म कर दिया जाए, लेकिन ये लड़ाई देश की लड़ाई है हमारी मताओ और बहने ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है ये अब आम लड़ाई नहीं है बल्कि ये आर पार की लड़ाई है अगर सरकार अब जितनी जल्दी ये सब करना छोड़ दे और असली मुद्दे पर आ जाए, अगर सरकार विदेशियों को लाने की बात करते हैं तो हम अपने देश में रहने वाले भाईयो को जाने की बात नहीं कर सकते इस देश में सभी की भागीदारी है सभी की कुर्बानी है इस देश की खूबी यही है कि इसमें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई हैं और सभी मिलकर रहते हैं इसीलिए मेरा भारत महान है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी