महिलाओं के समर्थन में गोमतीनगर उजरियांव पहुंचे मशहूर शायर और समाजसेवी
लखनऊ । आज 19 वे दिन भी लखनऊ गोमतीनगर के उजरियांव में महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा, नागरिकता कानून के विरोध में आवाज उठाकर विरोध प्रदर्शन करती महिलाओं के समर्थन में कोई न कोई हस्ती उन सभी महिलाओं से मिलने पहुंचती और उनका हौसला बढ़ाकर उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम करते इसी कड़ी में आज प्रदर्शनकारी महिलाओं से मिलने पहुंचे शायर अरमान रज़ा बलरामपुरी, देवबंद के मौलाना सुहेल साहब, सामाजिक कार्यकर्ता ज़ैद फारूकी आदि, सभी ने धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाया साथ ही संविधान के खिलाफ सरकार के इस फैसले का विरोध जताया और खुले आसमान में 19 दिनों से प्रदर्शन करना और सर्दी बर्दास्त करना उसके अलावा पुलिस प्रशासन की बर्बरता को भी सहन करना, महिलाओं की इस हिम्मत और जज्बे को सलाम किया साथ ही आगे भी संविधान को बचाने की इस लड़ाई पर उनके हौसले को मजबूती दी ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी