कृष्ण सुदामा चरित के साथ कथा का हुआ समापन.....


 


कृष्ण सुदामा चरित के साथ कथा का हुआ समापन.....


जगतपुर (रायबरेली) - विकासखंड जगतपुर के अंतर्गत ग्राम पुरे बरवन में श्रीमद् भागवत कथा, को कृष्ण सुदामा चरित के वर्णन के साथ समापन किया गया। स्वामी सर्वेश्वरा नंद महाराज ने कथा के माध्यम से उपस्थित, श्रोताओं को बताया कि सुदामा जी महाराज अपने बचपन के मित्र भगवान श्री कृष्ण के पास अपनी पत्नी सुशीला के कहने पर विवश होकर जाने के लिए तैयार हुए, तब उनके समक्ष एक समस्या आ गई, वेद और पुराणों के अनुसार राजा गुरु तथा बेटी के यहां कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए ,सुदामा जी के पास कृष्ण को भेंट में देने के लिए कुछ भी नहीं था। घर में मात्र एक चावल का दाना था। जिसे पक्का करके श्री कृष्ण जी को भोग में अर्पित कर दिया गया था। सुदामा जी ने अपनी पत्नी से कहा खाली हाथ मित्र के पास जाना ठीक नहीं है। उनकी पत्नी ने कहा आप जाने के लिए तैयार हो तो मैं व्यवस्था करती हूं। सुदामा की पत्नी अपने पड़ोसी के यहां जाकर के धान कूटने का कार्य करने लगी शाम के वक्त मजदूरी के तौर पर उन्हें टूटे हुए चावल मिले, उन्हीं चावलों की छोटी सी पोटली बनाकर सुदामा जी को दिया। और उन्हें श्री कृष्ण के पास जाने के लिए प्रेरित किया।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर