क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
रायबरेली ब्यूरो
दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज का त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव आज प्रारंभ हुआ। इस महोत्सव का उदघाटन आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय राम नरेश रावत जी थे, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह रामजी ने की । आए हुए अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयक प्रो उमापति त्रिपाठी, संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ कल्पना श्रीवास्तव, एवं क्रीडा संयोजक डॉ रामप्रवेश तिवारी ने किया । क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन समिति का स्वागत डॉ संदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम के स्वागत समिति ने किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ी राष्ट्र के अनमोल रत्न है खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि रायबरेली का खेल की दुनिया में सर्वोच्च स्थान है। खेल से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ कल्पना श्रीवास्तव, डॉ रामप्रवेश तिवारी, राजेश चंद्रा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। खिलाड़ियों को शपथ समन्वयक प्रो उमापति त्रिपाठी ने दिलायी। उदघाटन के अवसर पर उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री भगवान कुमार अवस्थी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बछरावां व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री सागर जी आदि बछरावां के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन स्पर्धा 1500 मीटर पुरुष में सत्यम यादव ने प्रथम अंकित कुमार ने द्वितीय और अवनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 सौ मीटर महिला स्पर्धा में नीतू कुमारी प्रथम, उज्जवला द्वितीय, वर्षा सिंह तृतीय स्थान। ऊंची कूद पुरुष प्रशांत वर्मा प्रथम इरफान द्वितीय मनजीत सिंह तृतीय। ऊंची कूद महिला अनिता कुमारी प्रथम श्वेता द्वितीय गीतांजलि तृतीय। गोला फेंक पुरुष विकास सिंह प्रथम अभिषेक कुमार गौड़ द्वितीय विक्की सोनकर तृतीय। महिला गोला फेंक अनिता कुमारी प्रथम मधु कुमारी द्वितीय कल्पना तृतीय। चक्का फेंक पुरुष विकास सिंह प्रथम विक्की सोनकर द्वितीय अभिषेक गौड़ तृतीय। चक्का फेंक महिला दिशा प्रथम शिवांगी द्वितीय श्वेता तृतीय। 100 मीटर दौड़ दीपक सोनी प्रथम शोभित तिवारी द्वितीय शिवम सिंह तृतीय। 100मीटर दौड़ महिला सोनम प्रथम उज्जवला द्वितीय रोशनी तृतीय। 400 मीटर दौड़ पुरुष विवेक सोनी प्रथम राजेंद्र यादव द्वितीय विकास तृतीय। 400 मीटर दौड़ महिला अमिता साहू प्रथम मोनी सिंह द्वितीय लक्ष्मी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विष्णु चंद, डॉ मालती सिंह, डॉसत्येंद्र सिंह राठौर ने किया । निर्णायक की भूमिका में डॉ शिशिर श्रीवास्तव, अनीता पाल संभव सिंह नीलिमा चौधरी एकता अरुण कुमार रविशंकर साहू आदि ने योगदान दिया।
मनीष श्रीवास्तव