खराब शैक्षणिक स्तर होने पर अध्यापकों के वेतन वृद्धि रोकने की सिफारिश
उप जिला अधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्त के द्वारा आज शीत कालीन भ्रमण के अंतर्गत ग्राम बभनपुर विकासखंड ऊंचाहार का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बभनपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभनपुर के बच्चों से संवाद स्थापित किया गया ।बच्चों से सवाल पूछ कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त की गई ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 6 शिक्षकों की जगह मात्र एक शिक्षक उपस्थित मिली। 5 शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अन्यत्र जाना बताया गया। बच्चों से गंगा नदी ,महात्मा गांधी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, सुभाष चंद्र बोस. पर्यायवाची शब्द विलोम और संस्कृत आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उन्हें गणित के अत्यंत सरल और आसान प्रश्न हल करने के लिए दिए गए। किंतु 1-2 छात्रों को छोड़कर कोई भी भाषा. सामाजिक विषय और गणित के प्रश्नों का समुचित उत्तर देने में असफल रहे। यही स्थिति प्राथमिक विद्यालय बभनपुर में भी रही ।बच्चे गणित में बहुत ही कमजोर मिले। साथ ही साथ उनमें भाषा व सामाजिक विषयों की भी जानकारी नहीं पाई गई। इस पर उपजिलाधिकारी के द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन विद्यालयों के शिक्षकों के एक वेतन वृद्धि को अस्थाई रूप से 1 वर्ष के लिए रोकने की सिफारिश की की गई है। साथ ही साथ खंड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय की नियमित जांच और बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक वृद्धि के लिए निर्देश दिए गए। उप जिला अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र चक मार्ग खलियान तालाब वड़ताल की जांच गांव में जाकर ले गई पड़ताल में चना और आलू की फसल में उधर खान ने दर्शाने के लिए लेखपाल को फटकार लगाते हुए कठोर चेतावनी जारी की गई इसी प्रकार गांव के विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई ग्राम विकास अधिकारी के चौपाल में न पहुंचने पर खंड विकास अधिकारी को उनका एक दिन वेतन रोकने का निर्देश उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के द्वारा दिया गया है। ग्राम में सफाई का अभाव और पूरी तरह से ओडीएफ ना होने पर सफाई कर्मचारी के स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए हैं । उप जिला अधिकारी के द्वारा खेत खेत जाकर पड़ताल की जांच और ग्राम सभा के सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर का सत्यापन भी किया गया शीतकालीन ग्राम भ्रमण के समय तहसीलदार ऊंचाहार अभिनव पाठक राजस्व निरीक्षक महादेव सिसोदिया लेखपाल व अन्य कर्मचारी मौजूद मिले।
रिपोर्ट@दीपक कुमार