खाटू श्याम मित्र मंडल की बैठक नवरंग भवन विजयनगर आगरा 


 


खाटू श्याम मित्र मंडल की बैठक नवरंग भवन विजयनगर आगरा 
  
खाटू श्याम मित्र मंडल की आवश्यक बैठक 10 फरवरी 2020 प्रातः 9:00 नवरंग भवन विजय नगर कॉलोनी पर आयोजित की गई जिसमें फागुन मास की निशान यात्रा को भव्य और अच्छा रूप देने पर विचार विमर्श किया गया सभी श्याम प्रेमियों को समय से मंडल के कार्यों की समीक्षा सुझाव और निशान यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी मंडल के कार्यों को शक्ति प्रदान की गई l
   खाटू श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्य संजय गोयल ,बॉर्बी बंसल, मनोज बिंदल, राजीव कुमार, अजय मित्तल, विनोद गोयल, मनीष और सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।


कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता