कंपनी को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम
ऊंचाहार रायबरेली
तहसील में उप जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज का निर्माण करवा रही वी आई एल कंपनी के अधिकारी वह विद्युत विभाग को व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया शुक्रवार को व्यापारियों की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने वी आई एल कंपनी ,विद्युत विभाग व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वी आई एल कंपनी को बार-बार निर्देशित किया जाने के बावजूद कार्य में ढीलापन की वजह से एसडीएम ने वी आई एल कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई और एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया कि यह कार्य 1 हफ्ते के अंदर पूरा किया जाए बताते चलें कि जब से ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ है तब से व्यापारियों के सामने तमाम समस्याएं आई जिसका व्यापारियों ने हालात से समझौता कर लिया मगर इस समय व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट छा गया है क्योंकि क्रॉसिंग से ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप तक नाली ना बनी होने के कारण पानी सड़क पर भरा रहता है जिसे वहां पर गंदगी फैली हुई है साथ ही इसका असर वहां के दुकानदारों पर भी पड़ रहा है इसी तरह क्रॉसिंग से अनिल मेडिकल स्टोर तक भी नाली का निर्माण न होने के कारण यही स्थिति बन रही है इसी समस्या को लेकर ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने एसडीएम से इसकी शिकायत की थी तब एसडीएम ने वी आई एल कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जल्द ही नाली व सर्विस रोड का निर्माण कराएं मगर वी आई एल कंपनी के अधिकारी अपने मनमानी पर ही उतारू थे जिसको लेकर व्यापारियों ने फिर तहसील दिवस में एसडीएम से मुलाकात की और समस्या का शीघ्र निस्तारण की मांग की थी इसी को लेकर शुक्रवार को तहसील में बैठक हुई व्यापारी नेता धर्मेंद्र मौर्य ने कहा कि अगर हमारी समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और यह आंदोलन कितना बड़ा होगा इसकी कल्पना नहीं की जा सकती फिलहाल एसडीएम साहब ने 1 हफ्ते का विद्युत विभाग व वी आई एल कंपनी को समय दिया है बैठक में उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अनुभव पाठक ,कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे, नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, वी आई एल कंपनी प्रोडक्ट मैनेजर अली साहब ,शिव कुमार गुप्ता, राजू सोनी, मोहम्मद असलम, एजाज अहमद, बड़े लाल मौर्य, विनीत कौशल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मनीष श्रीवास्तव