कलयुग के अजर अमर देवता है हनुमान....
जगतपुर (रायबरेली) - श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर ग्राम टाघन गांव में यज्ञशाला में तीन बटुको का निशुल्क, यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया, उसके बाद भागवत कथा के समापन अवसर पर, ग्रामीण लोगों ने मिलकर यज्ञ हवन पूजन किया। इसके बाद कृपालु जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर