कानपुर में चल रहें विरोध प्रदर्शन में पहुंची उजरियांव की महिलाएं


कानपुर में चल रहें विरोध प्रदर्शन में पहुंची उजरियांव की महिलाएं



निरंतर संघर्ष कर रही उजरियांव की महिलाओं को कानपुर प्रदर्शन में किया आमंत्रित



लखनऊ । राजधानी के उजरियांव गोमतीनगर में लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते नागरिक संशोधन कानून और एन आर सी के खिलाफ संघर्ष जारी है एक महीने से ऊपर प्रदर्शन करते हुए उजरियांव की महिलाओं ने हिम्मत के साथ संविधान की लड़ाई में भूमिका निभाई इसी कड़ी में जहां देश भर में नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन चल रहे वहीं कानपुर के मोहम्मद अली पार्क चमन गंज में भी महिलाओं का प्रदर्शन जारी है, 7 जनवरी से शुरू हुआ इनका प्रदर्शन लगभग 45 दिन हो चुके जिसमे 10 महिलाओं के साथ शुरू हुआ और अब 2000 से ऊपर की संख्या में महलाए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनी, पुलिस द्वारा चमन गंज से महिलाओं को प्रदर्शन स्थल से हटाने की कोशिश के बावजूद भी महिलाएं डट कर मुकाबला करती रही फिर एस डी एम ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन को हटाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन इसपर भी महिलाओं ने हिम्मत नही हारी और आज हजारों की संख्या में संविधान के खिलाफ बने इस कानून पर अपनी आवाज़ उठा रही हैं, नारे लगाते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद बोलकर संविधान बचाने के लिए खुले आसमान में आंदोलन कर रही है । इसी कड़ी में गोमतीनगर उजरियांव का प्रदर्शन देखकर वहां की कुछ महिलाएं असमा सिद्दीकी, रुबीना अयाज़, साबिया इस्लाम, बबली सिद्दीकी, अधिवक्ता कलीम जैसे जाबांज लोगो को कानपुर चमन गंज प्रदर्शन में आमंत्रित किया गया वहां पहुंचकर इन सभी ने वहां की महिलाओं को उनके जज्बे को सलाम किया साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी की और महिलाओं ने कहा कि हम सब इस देश के नागरिक है और इसी देश का हिस्सा है यदि सरकार हमारी आवाज को नजर अंदाज करती है और अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो हम सभी महिलाएं में भी प्रशासन को नजर अंदाज करते हुए अपनी जिद पर कायम रहेंगे महिलाओं को कमजोर समझने वाले फिर से देखेंगे इन वीरांगनाओ और रानी लक्ष्मीबाई जैसी महिलाओं का रूप ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी