जहानाबाद में आज पं.दीनदयाल उपध्याय जी की पुण्य तिथि में उनको कोटि कोटि नमन किया गया



मण्डल जहानाबाद में आज पं.दीनदयाल उपध्याय जी की पुण्य तिथि में उनको कोटि कोटि नमन किया गया और समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया! और उनके सिद्धान्तों में चलने का आवाहन किया गया|
भारतीय जनता पार्टी ने इसको हर सेक्टर में मनाने का निर्णय लिया था जिसको सभी  सेक्टर प्रभारियो और सेक्टर प्रमुखों ने अपने अपने सेक्टरों में जा कर पुण्यतिथि में नमन किया गया इस  मौके पर शकुरा सेक्टर में जिला महामंत्री बैजनाथ वर्मा जी,लालसिंह सूर्यवँशी (मण्डल अध्यक्ष) रामकरणसिंह (मण्डल महामंत्री),मण्डल मंत्री राजेश निषाद,रामसहारे गुप्ता,राहुल तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे
इसी क्रम में आलमपुर सेक्टर में लालसिंह सूर्यवँशी,रामकरण सिंह, राहुल तिवारी, रामबाबू गिहार मण्डल उपाध्यक्ष,नीरज निषाद सेक्टर प्रमुख,रामसहारे गुप्ता मण्डल मंत्री सहित लगभग 2 दर्जन लोग उपस्थित रहे


कपिल सेक्टर में मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सूर्यवँशी,मंत्री सुरेन्द्रपाल,राहुल तिवारी,रामसहारे गुप्ता सहित 2 सैकड़ा लोग उपस्थित रहे