ग्राम समाज की जमीन को कूट रचित तरीके से किया रजिस्ट्री
जगतपुर( रायबरेली)पूरे उसरहा का पुरवा में ग्राम समाज की जमीन को एक महिला ने बड़े ही कूट रचित तरीके से दूसरे युवक के नाम रजिस्ट्री किया वही गांव के ही एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद क्रेता और विक्रेता के खिलाफ जालसाजी एवं लोक संपत्ति निवारण का मुकदमा दर्ज।
कोतवाली क्षेत्र के पूरे उसरहा का पुरवा मजरे हरदी टीकर मे मालती देवी ने ग्राम समाज की जमीन पर प्लाटिंग कर विजय बहादुर निवासी पूरे उसरहा का पुरवा के हाथों रजिस्ट्री कर दिया वहीं गांव के एक व्यक्ति को इस बात की जानकारी होते ही जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना से शिकायत किया जिला अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया और ग्राम समाज की जमीन को बेचने और खरीदने वाले दोनों लोगों के खिलाफ धारा 419 ,420,2/3 तीन लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर उसे कूट रचित तरीके से बेचने और खरीदने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है! और जांच की जा रही है।
दीपक कुमार की रिपोर्ट