गोमतीनगर उजरियांव पर महिलाओं ने पुलवामा हमले में हुए शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 


 


गोमतीनगर उजरियांव पर महिलाओं ने पुलवामा हमले में हुए शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



जवानों की याद में गाए देशभक्ति गीत



लखनऊ । गोमतीनगर उजरियांव लखनऊ में नागरिक संशोधन कानून और एन आर सी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है खुले आसमान में महिलाओं के इस आंदोलन को 26 गुजर चुके है, और आज प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी याद में देशभक्ति के गीत गाए, आज ही के दिन ठीक एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। ये हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था, इसी मौके शांतिपूर्ण तरीके से अहिंसा पूर्वक प्रदर्शनकारी  महिलाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद जवानों की याद में देशभक्ति के गीत गाए इसके अलावा मुशायरे का आयोजन भी किया इस मुशायरे में सभी समाज के लोगों ने गोमतीनगर उजरियांव पहुंचकर महिलाओं का समर्थन किया ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी