गोमतीनगर धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे पहुंचे पूर्व राज्यपाल, राज्यपाल सहित कई लोगों पर हुई एफआईआर
लखनऊ । नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लखनऊ गोमतीनगर के उजरियांव में आज 15 वे दिन भी महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा, कड़ाके की ठण्ड मे खुले आसमान के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही है, महिलाओं द्वारा उठाई गई आवाज से प्रभावित होकर उनके समर्थन में आज देश भर में लोग उनके साथ खड़े हुए है, इसी के चलते गोमतीनगर उजरियाओ मे धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन मे आज पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी व समाजसेवी परवीन तल्हा, मेराज हैदर, अम्मार नगरामी, फसी सिद्दीकी, वकी सिद्दीकी आदि प्रदर्शन करती महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और धरने पर बैठी सभी महिलाओं का हौसला बढ़ाया साथ ही उनके खाने की व्यवस्था भी की, इससे पहले लखनऊ के घंटाघर प्रदर्शन में भी महिलाओं के समर्थन में पूर्व राज्यपाल ने जाकर महिलाओं का हौसला बढ़ाया था उसके अलावा 2 फरवरी की शाम लोहिया चौराहे से 1090 तक सीएए व एनआरसी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था जिसमें पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, मेराज हैदर परवीन तलहा, सैयद ज़रीन सहित महिलाएं व बच्चे शामिल थे, इसी के मद्देनजर प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 144 के अन्तर्गत उन सभी के खिलाफ एफ आई दर्ज कर दिया पूर्व राज्यपाल, प्रियंका मिश्रा समेत कई अज्ञात पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी