घोड़ी पर बैठकर पहुंची दुल्हन ने दूल्हे को दिया शादी का न्यौता


 


घोड़ी पर बैठकर पहुंची दुल्हन ने दूल्हे को दिया शादी का न्यौता।


नई दिल्ली। दुल्हन अंशुल मुंशी की शानो शौकत से घोड़ी पर बरात निकाली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मप्र के बुरहानपुर में शनि मंदिर के पास से डीजे और बैंड की धुन पर निकली यह बरात फव्वारा चौक, कमल टॉकीज, पांडुमल चौराहा होते हुए नागरवाड़ी पहुंची। यहां दूल्हा अपेक्षित शाह को दुल्हन ने ब्याह के लिए न्योता दिया।
गुजराती समाज के अध्यक्ष कमलेश शाह ने बताया कि समाज में यह परंपरा करीब तीन सौ साल पुरानी है, लेकिन बीते कुछ सालों में इसका चलन घट रहा था। इस परंपरा को पुनर्स्थापित करने की फिर शुरुआत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपने समाज सहित अन्य लोगों को बेटा-बेटी के बीच समान व्यवहार का संदेश देना है।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ