एक दूजे के हो जाए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका......
लखीमपुर खीरी - एक दूजे के हो जाए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा सूचना मिलते ही सूचना पर पहुंची, डायल 112 पुलिस प्रेमी युगल जोड़ें को अपने साथ लेकर सदर कोतवाली पहुंचे, बालिक होने पर पुलिस ने प्रेमी युगल जोड़े को परिजनों की सहमति से सदर कोतवाली में प्रेमी युगल के जोड़े ने एक दूजे के गले में पहनाए फूलों की वर माला तथा इस अवसर पर प्रेमी युगल जोड़ों ने एक दूजे को मिठाई खिलाई पुलिस ने ,बसाई दो प्रेमी युगल जोड़े के घर तथा कोतवाली के सभी स्टाफ इस मौके पर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट@दीपक कुमार