दिल्ली में प्रचंड जीत से उत्साहित संजय सिंह ने किया राजधानी में रोड शो, पूरे दमखम के साथ 'आप' लड़ेगी यूपी में चुनाव


दिल्ली में प्रचंड जीत से उत्साहित संजय सिंह ने किया राजधानी में रोड शो



पूरे दमखम के साथ 'आप' लड़ेगी यूपी में चुनाव


लखनऊ । दिल्ली में प्रचंड चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह लखनऊ पहुंचे, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाली आम आदमी पार्टी ने 23 फरवरी को लखनऊ में एक जोरदार जुलूस निकाला इस दौरान आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पार्टी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए, इसके अलावा गांधी भवन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी हुआ, आज सुबह 10 बजे सांसद संजय सिंह का चारबाग स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया, उसके बाद उनका काफिला रोड शो करते हुए जीपीओ, परिवर्तन चौक, बी एन रोड से गुजरता हुआ पुराना हाईकोर्ट, कैसरबाग बस अड्डा होते हुए गांधी भवन पहुंचा, जहां पर प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । 


आम आदमी पार्टी यूपी में वोटर्स जोड़ने के लिये शुरू करेगी बड़ा अभियान


सांसद संजय सिंह ने गांधी भवन में संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी ने उत्तर प्रदेश को रोगी बना दिया है, हम लोग आगे की रणनीति पर काम कर रहें हैं हम अपने तमाम कार्यकर्ताओं को यूपी में मजबूती देंगे और आम आदमी पार्टी लगातार जमीन पर उत्तर प्रदेश में काम करती रहेगी, आम आदमी पार्टी ने अपने जिस दिल्ली मॉडल से जीत हासिल की अब उसे उत्तर प्रदेश के घर घर जाकर लोगों को बताएगी, इसके लिए आम आदमी पार्टी रणनीति बनाकर यूपी में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ वोटर्स को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी ये वो सुविधाएं हैं जिन्होंने दिल्ली की जनता का केजरीवाल सरकार में विश्वास कायम रखा, आम आदमी पार्टी अब इसी मॉडल को यूपी की जनता के सामने रखेगी, संजय सिंह ने लखनऊ में रोड शो करने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में आगे बताया कि पार्टी की जडें मजबूत करने की रणनीति बनाई जायेगी, सबसे अधिक फोकस युवाओं पर होगा।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी