दिल्ली जीतते ही भारत जीतने का सपना देखने लगी AAP, पार्टी दफ्तर पर लगे 'देश निर्माण के पोस्टर'।
Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. अभी पूरा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, इससे पहले आम आदमी पार्टी देश जीतने का सपना देखने लगी है. आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर ऐसे पोस्टर लगे हैं जिनमें देश जीतने की बात लिखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती रुझानों से उत्साहित आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ी इकट्ठा हो गई है. दफ्तर के बाहर भारी भीड़ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता लगातार नाच-गा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. दफ्तर में नीले और सफेद गुब्बारे भारी संख्या में लगाए गए हैं।
शुरुआत में 'अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल' नारों वाले पोस्टर थे। जैसे-जैसे रुझानों की तस्वीर साफ हुई तो सुबह करीब 11 बजे 'दिल्ली के बाद देश निर्माण' के पोस्टर भी नजर आने लगे।
रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ