दिल्ली चुनाव के नतीजे में राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने अरविंद केजरीवाल को दी मुबारकबाद
इस मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब और सेकुलरवाद की जीत हुई
ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने चुनाव के नतीजों पर अरविंद केजरीवाल को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अब यह तय हो गया है के हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान शाहीन बाग गोली मारो मंदिर मस्जिद जैसे सांप्रदायिक मुद्दों के खिलाफ दिल्ली की आवाम ने वोट देकर सांप्रदायिक राजनीति को नकार दिया है श्री मंसूरी ने कहा कि देश का संविधान सर्वोपरि है अगर कोई इसके खिलाफ साजिश रचेगा या गलत कानून लेकर आएगा वह भारत वासियों को कभी मंजूर नहीं होगा हम भारतवासी संविधान का मरते दम तक पालन करेंगे और संविधान के दायरे में आजादी की जिंदगी गुजर बसर करेंगे अगर कोई हमें फिर गुलाम बनाने की कोशिश या साजिश करेगा तो वह चाय शासक हो या प्रशासक को उसे देश से जाना होगा यह बात आज दिल्ली के मतदाताओं ने साबित कर दी कि आज दिल्ली के अंदर संप्रदायिक ताकते हारी हैं और संविधान की जीत हुई है इस मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब की जीत हुई है इस मुल्क में सेकुलर वाद की जीत हुई है, उन्होंने कहा संविधान के खिलाफ जो भी कानून आएगा और जो भी कानून लाएगा देश की जनता दिल्ली की तरह जवाब देने को तैयार है श्री मंसूरी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में केंद्र सरकार ने 300 सांसदों केंद्र के मंत्रियों और पुलिस प्रशासन के बल पर जो तालाब मचाया था दिल्ली की जनता ने उसका जवाब वोट की शक्ल में सेकुलर सरकार बनाकर दे दिया है ।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी