दरिंदगी का शिकार युवती के शव की हुई पहचान
बछरावां रायबरेली -- कल बड़ी बेरहमी से हत्या करके युवती को गंगागंज के पास बाग में अधजली करके मार दिया था वही शव की आज शिनाख्त हो गई। सूत्रों के अनुसार वह युवती बछरावां सब्जी मंडी निवासी दिलीप गुप्ता पुत्री वंशिका गुप्ता उम्र 21 वर्ष थी। जो रोज की तरह अपने कॉलेज महावीर इंस्टीट्यूट पढ़ाई के लिए गई हुई थी। युवती महावीर इंस्टीट्यूट की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। कल पढ़ाई करके अपने घर नहीं लौटी थी। जिससे परिजन काफी परेशान थे। परिजनों ने रायबरेली व कॉलेज तक काफी खोज खबर की लेकिन उनको अपनी पुत्री का कहीं भी पता नहीं चला। आज सुबह जब परिवारजनों ने समाचार पत्रों में युवती की जले शव के बारे में देखा तो मौके पर जाकर शिनाख्त किया तो पता चला कि यह उनकी ही पुत्री है।उसके बाद युवती के पिता दिलीप गुप्ता ने हरचंदपुर थाने जाकर अपनी तहरीर दी। परिजनो के अनुसार अज्ञात युवकों ने युवती का अपहरण करके बेरहमी से हत्या किया फिर शव को जलाया। घटनास्थल पर आईजी एस के भगत लखनऊ व एसपी स्वप्निल ममगई ने पहुंच कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता