Delhi exit poll 2020: दिल्ली में AAP जीत सकती है 70 में 68 सीटें, एक्सिस के एग्जिट पोल का अनुमान।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। सभी एग्जिट पोल में केजरीवाल के एक बार फिर से वापसी करने का अनुमान है। कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी के पिछले प्रदर्शन में सुधार की बात कही गई है। इंडिया टुडे/आजतक-एक्सिस माय एक्सिस एग्जिट पोल की मानें तो आम आदमी पार्टी को 70 में से 68 सीटें मिल सकती हैं।
एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी 59-68, बीजेपी 02-11, कांग्रेस को 00 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य को 04-06 तक सीटें दी गई हैं। एग्जिट पोल में दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 सीटें आम आदमी पार्टी जीत सकती है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी सभी 10 सीटें जीत सकती है।
आप को यहां 09-10, बीजेपी को 00-01 और कांग्रेस को 00 सीटें मिलने के आसार हैं।
दिल्ली
आजतक-एक्सिस59-6802-110000-04एबीपी न्यूज-सी वोटर42-5404-1600-0400रिपब्लिक-जन की बात48-6109-2100-0100न्यूज 2400000000टाइम्स नाउ-IPSOS44260000महापोल00000000
इसके अलावा न्यूज एक्स की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 50 से 56 सीटें और भाजपा को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं। इसमें कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान लगाया गया है। 'रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल बात आप 48-61, भाजपा 9-21 और कांग्रेस 0-1 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
इसी तरह 'टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 44 और भाजपा को 26 सीटें मिल सकती हैं। 'टीवी9-सिसरो के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 , भाजपा 15 और कांग्रेस को एक सीट मिलने के आसार हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतगणना 11 फरवरी को होगी।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1.47 करोड़ है। साल 2015 के चुनाव में दिल्ली में 67.12 फीसदी वोट दर्ज किए गए। वहीं, 2013 के चुनाव में वोट फिसदी 65.63 रहा। 2008 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 57.58 फीसदी लोगों ने वोट किया था। 2003 में 53.42 फीसदी ने। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में एक तरफा जीत हासिल की थी और 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।
रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ