द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया शाखा ने किया सेमिनार का आयोजन


 


द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया शाखा ने किया सेमिनार का आयोजन।


आगरा। द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आगरा शाखा द्वारा विगत दिनाँक 12/2/2020 को सुबह 11 बजे से होटल पैरा डोर, फिरोजाबाद पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।


वर्कशॉप का उदघाटन शाखा वक्ता सीए सर्वेश कुमार वाजपेयी, वक्ता सीए सुशील माहेश्वरी, शाखा अध्यक्ष सीए सुदीप कुमार जैन, सचिव सीए आशीष जैन, सीए प्रवीण गर्ग, कुशल गुप्ता, सीए पवन अग्रवाल, सीए राकेश गोयल द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।


वर्कशॉप के प्रथम सत्र में विषय यूनियन बजट 2020 पर वक्ता सीए सर्वेश वाजपेयी ने सदस्यों को बताया कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम ( IPO )लाएगी। सरकार एलआईसी एवं आईडीबीआई में अपना बड़ा हिस्सा बेचेगी। उन्होंने कहा कि बजट में बुजुर्गों और दिव्यांगों का खासा ध्यान रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब पर पांच लाख रुपए की सालाना आय पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही वित्तमंत्री ने विदेशी सरकारों और अन्य विदेशी निवेश की सॉवरेन धन निधि कब लिए टैक्स रियायत दर की घोषणा की। वित्तमंत्री ने डिडिडेन्ट इनकम को लेकर एक बड़ी राहत दी।


वर्कशॉप के द्वितीय सत्र में विषय Income tax survey, taxation under section 115 BBE पर वक्त सीए सुशील कुमार माहेश्वरी ने सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वे कौन कर सकता है और सर्वे के दौरान क्या कर सकता है ? सर्वे के समय विभाग सिर्फ आपके खाते को ले जाने का अधिकार रखता है। इसके अलावा वह आपका स्टॉक स्टेटमेंट का चार्ट बना सकता है और उसका कैश, क्लोजिंग को मार्क कर सकता है। कोई भी चार्जिंग सेक्शन एक अप्रैल से प्रभावी होता है लेकिन सरकार ने इस सेक्शन में बदलाव 15/12/2016 से किया है। यह भी संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत प्रश्न लगाता है। इस पर सीए कुशल गुप्ता द्वारा पूछा गया कि विभाग कब 115 BBE में टैक्स लगा सकता है ? इसके जवाब में वक्ता सुशील माहेश्वरी ने बताया कि यदि कर-दाता अपना इनकम सोर्स बता देता है तथा उसका एविडेन्स दे देता है तो विभाग उस मद में सामान्य टैक्स के आधार पर चार्ज भरवा सकता है। वह 115 BBE पर टैक्स नहीं लगा सकता है। सर्वे के समय आयकर दाता को शपथपूर्वक बयान देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।


कार्यक्रम का संचालन फिरोजाबाद एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सीए पवन अग्रवाल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन फिरोजाबाद एसोसिएशन के सचिव सीए कुशल गुप्ता द्वारा किया गया।


सेमिनार में मुख्य रूप से सीए ललित मोहन बंसल, सीए राजीव शाह, सीए गिर्राजशरण बंसल, सीए अजय गोयल, सीए संदीप अग्रवाल, सीए अतुल कुमार, सीए अभिनय परौलिया, सीए राजीव अग्रवाल, सीए अंकित बंसल, सीए मोहम्मद जावेद अख्तर, सीए अम्बुज सिंघल आदि सदस्य मौजूद रहे।


नितिन शुक्ला