चरस तस्करी में छात्र गिरफ्तार बीटेक कर नौकरी नहीं मिली तो करने लगा चरस सप्लाई.....
देहरादून - छात्र 2016 में जीआरडी कॉलेज से बीटेक का कोर्स किया 2019 में पास आउट किया नौकरी ना मिलने पर स्कूलों व कॉलेजों में करने लगा चरस सप्लाई, थाना राजपुर पुलिस ने 300 ग्राम चरस के साथ एक बीटेक छात्र को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पिछले काफी समय से मुखबिर के माध्यम से एक छात्र द्वारा भारी मात्रा में चरस सप्लाई की सूचना मिल रही थी। सीओ व थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एक टीम गठित कर जानकारी जुटाई गई मुखबीर द्वारा सूचना दी गई, छात्र भारी मात्रा में चरस लेकर देहरादून आया हुआ है। गठित टीम द्वारा छात्र को मुखबिर की सूचना के आधार पर मसुरी रोड निकट मालसी पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा तलाशी के दौरान उसके पास से 300 ग्राम चरस एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक मोबाइल फोन, 4850 रुपए नगद ,अभियुक्त के पास से बरामद किया गया पकड़ी गई चरस की कीमत 60,000 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है। कि मूल निवासी गोरखपुर का रहने वाला है, पिताजी लाल कुआं में नौकरी करते थे, तभी से हल्द्वानी में रहने लगे 2016 में जीआरडी कॉलेज से बीटेक का कोर्स किया 2019 में पास आउट किया नौकरी ना मिलने के कारण मैं स्कूल कॉलेजों में चरस सप्लाई करने लगा।
रिपोर्ट@दीपक कुमार