चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर अशफ़ाक उल्ला खां के पौत्र पहुंचे लखनऊ घंटाघर और उजरियाव में चल रहे महिलाओं के धरने में समर्थन देने



चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर अशफ़ाक उल्ला खां के पौत्र पहुंचे लखनऊ घंटाघर और उजरियाव में चल रहे महिलाओं के धरने में समर्थन देने




 लखनऊ । राजधानी लखनऊ के घंटाघर और उजरियांव, गोमतीनगर पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक माह से ज्यादा दिनों से धरना जारी है।चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर शहीद अशफाक उल्ला खान के पौत्र घंटाघर और उजरियांव धरने में शामिल हुए।
चंद्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस पर घंटाघर और उजरियांव के धरने को संबोधित करते हुए अशफाकउल्लाह खान के पौत्र अशफाकउल्लाह ने कहा कि देश के आज़ादी में क्रांतिकारियों ने अपनी क़ुरबानी देकर देश को आज़ाद कराया था कि हिंदुस्तान क़ौमी-यकजहती का मुल्क बने लेकिन आज सत्ता में बैठे हुए लोग देश में नागरिकता संशोधन कानून लाकर धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे है।इस काले कानून को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
आज शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर साझी शहादत, साझी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रदर्शनकारियों ने संकल्प लिया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी