CEO WORLD की रिपोर्ट : स्विट्जरलैंड दुनिया का सबसे महंगा देश, सबसे सस्ते देश में 3 नंबर पर भारत।
न्यूयॉर्क. अमेरिका की सीईओ वर्ल्ड बिजनेस मैगजीन (CEO WORLD Business Magazine) के एक सर्वे के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे देशों (Most Expensive Country) में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड (Switzerland) आया है. सीईओ वर्ल्ड ने दुनिया के 132 देशों का सर्वे कर यह लिस्ट जारी की है. दूसरे और तीसरे नंबर पर नॉर्वे और आइसलैंड ने जगह बनाई है जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका 20वें और ब्रिटेन 27वें स्थान पर हैं. अगर इस लिस्ट को देखा जाए तो दुनिया के सबसे सस्ते देशों में भारत तीसरे नंबर पर है.
इसके लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, लिम्बो कॉस्ट ऑफ़ लिविंग इंडेक्स, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के आधार पर डेटा इकट्ठा किया और उसकी समीक्षा की।
यह रैंकिंग पांच प्रमुख मैट्रिक्स पर आधारित हैं. इसमें आवास, कपड़े, टैक्सी किराए, उपयोगिता, इंटरनेट, किराने का सामान, परिवहन और बाहर खाने की लागत को मापा गया था।
5 सबसे सस्ते देश
1 पाकिस्तान
2 अफगानिस्तान3 भारत
4 सीरिया
5 उज्बेकिस्तान
स्विट्जरलैंड एक यूरोपीय देश है जिसकी आबादी 86 लाख है जो वह दुनिया के सबसे महंगे देशों की सूची में पहले नंबर पर है. मैगजीन की रैंकिंग के आधार पर स्विट्जरलैंड को सबसे ज्यादा 122 नंबर मिले हैं. इस लिस्ट में दुनिया के शक्तिशाली देश भी टॉप 10 में स्थान नहीं बना पाए. स्विट्जरलैंड एक महंगे देश के रूप में जाना जाता है और बिग मैक इंडेक्स में भी सर्वोच्च स्थान पर है, जो दुनिया भर में मैकडॉनल्ड्स स्टेपल की कीमत का आकलन करता है।
त्रिलोकी नाथ