चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे दारो के खिलाफ प्रशासन सख्त कब्जा हटवाया....
जगतपुर (रायबरेली) - पूरे सेमान सिंह में चारागाह की जमीन पर लगभग आधा दर्जन किसानों के द्वारा 7 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। तथा उस पर फसलें उगाई जा रही थी, शिकायत के बावजूद भी चारागाह की जमीन खाली नहीं की जा रही थी। जिस पर प्रशासन सख्त निर्देश के बाद आज तसीलदार की अध्यक्षता में गेहूं और सरसों की फसलें जोतवाई गई। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे सेमान सिंह मजरे रामगढ़ टिकरिया में, तहसीलदार अभिनव पाठक की अध्यक्षता में चारागाह की जमीन पर कब्जा हटवाया गया। तब हट वाने के बाद कड़े निर्देश दिए गए अगर दोबारा चारागाह की जमीन पर कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस मौके पर राम प्रकाश तिवारी,हरिहर सिंह, अरुण सिंह, दयाशंकर यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर