BJP की इस महिला नेता को प्रेम प्रसंग के शक में पति ने गोलियों से भूना.....
नई दिल्ली - हरियाणा के गुरुग्राम में भाजपा महिला नेता को मौत की नींद सुला दी है। भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री मुनेश गोदारा की हत्या करने वाला कोई और नहींं बल्कि उसका पति सुनील गोदारा है। महिला नेता की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी, पति ने पहली गोली महिला के सिर में मारी, और दूसरी गोली महिला के सीने में मारी, हमला इतना तेज था। की मुनेश गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई, उधर हमला करने वाला आरोपी मौके से भाग निकला, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पिता चंद्रभान ने अपने बेटे के साथ ही अपने पुत्र वधू की प्रेमी व उसकी पुत्री के खिलाफ सेक्टर 10a थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवक की पत्नी खिलाफ मामला इसलिए दर्ज कराया गया है कि सब कुछ पहले से मालूम था।
रिपोर्ट@दीपक कुमार