BJP के पूर्व MLA के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, 20 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप।


 


BJP के पूर्व MLA के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, 20 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप।


मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता पर कथित तौर पर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। नरेंद्र मेहता पर एक महिला ने उनके साथ कई सालों से रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि भाजपा के पूर्व एमएलए नरेंद्र मेहता साल 1999 से ही उनके साथ बलात्कार कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी पूर्व विधायक फरार बताया जा रहा है। वहीं पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पू्र्व बीजेपी एमएलए नरेंद्र मेहता के खिलाफ शुक्रवार को थाणे जिले में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में संजय तरकार नाम के एक युवक पर भी केस दर्ज किया गया है। हाल ही में नरेंद्र मेहता का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो में नरेंद्र मेहता एक महिला के साथ दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने अपनी जान का खतरा बताया है।
पुलिस ने बताया कि तारकर और मेहता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और अन्य प्रासंगिक धाराओं समेत अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार की रोकथाम) कानून, 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक पर आरोप लगने के बाद बीजेपी के विरोधियों ने पार्टी को घेरना शुरु कर दिया है। शिवसेना की महिला विधायक मनीषा कायंदे ने नरेंद्र मेहता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं महिला पार्षद ने नरेंद्र मेहता पर किया गया एक स्टिंग ऑपरेशन भी वायरल किया है। पार्षद ने अपने वीडियो में कहा, मुझे और मेरे बेटे को नरेंद्र मेहता से खतरा है। मेहता के खिलाफ अब मेरी कानूनी लड़ाई शुरु हो गई है। मुझे उम्मीद है कि मेहता जिन महिलाओं का शोषण किया है उन्हें मेरे इस कदम से हिम्मत मिलेगी।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ