भड़काऊ बयान देने वाले वारिस पठान की बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने भेजा नोटिस


 


भड़काऊ बयान देने वाले वारिस पठान की बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने भेजा नोटिस।


नई दिल्ली। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने जिस तरह से विवादित बयान दिया था, उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने अब उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। कलबुर्गी के पुलिस कमिश्नर एमएन नागराज ने कहा कि हमने वारिस पठान को नोटिस जारी किया है और कहा है कि वह 29 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश हों और अपना बयान दें। बता दें कि वारिस पठान ने कहा था कि हम 15 करोड़ हैं, मगर 100 करोड़ के उपर भारी हैं, जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हुई थी।
बता दें कि वारिस पठान ने एक सभा में कहा था कि देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं भारी पड़ सकते हैं। सीएए विरोधी एक रैली को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें संगठित होकर आजादी लेनी होगी।
याद रखना हम 15 करोड़ हैं, लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं। वारिस पठान ने कहा कि 'वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है। अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा। ये याद रख लेना।'
वारिस पठान के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एक सभा में एक युवती ने पाकिस्तान के जयकारे के नारे लगाए थे, जिसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान को गलत बताया और एक्शन लेने की मांग की। वहीं यूपी की योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ''जिस तरीके से इनके बुजुर्गों ने पाकिस्तान बनवाया और देश का बंटवारा किया और अब देश तोड़ने में लगे हैं, मेरी मांग है कि इन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और इनकी पार्टी बैन की जाए।''



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ