बीआरसी जगतपुर में निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक ढंग से संचालित हुआ....
जगतपुर (रायबरेली) - ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में आज दिनांक 13/02/2020 को निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय दिवस बड़े ही, उत्साह पूर्वक ढंग से संचालित हुआ, विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा अपने अपने विषय पर जैसे जेंडर इक्विटी ,व्यक्तिगत, सामाजिक योगिता, शिक्षा में नई पहल, विद्यालय में स्वास्थ्य एवं कल्याण विस्तार रूप से चर्चा परिचर्चा कराया गया। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर राजेश राम, संदर्भ दाता डॉ आरती जयसवाल, सुगंधा गुप्ता, उमेश गुप्ता, अलका सिंह, उपस्थित रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर