बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह
जहानाबाद/फतेहपुर... जहानाबाद विधानसभा के देवमई विकासखंड के ग्राम जाफर पुर सिठर्रा में स्थित श्री भगवानदीन स्मारक इंटर कॉलेज मैं आज बड़े ही धूमधाम के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सबसे पहले हवन पूजन किया और शिक्षकों से आशीर्वाद लिया छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के रोली टीका लगाकर नम आंखों से विदाई लिया। और शिक्षकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया इस विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी भावुक हो गए इस मौके पर संचालक सुरेश पाल , प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार शिक्षक सरयू सचान, मूल चंद सैनी ,विनय सिंह ,आज विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च शिखर पर पहुंचने की कामना किया ।
Kaleem khan jahanabad Reporter