बाहर से लिखकर लाई गई गणित की 31 कॉपियां पकड़ीं


 


बाहर से लिखकर लाई गई गणित की 31 कॉपियां पकड़ीं।


कौशांबी : सैनी कोतवाली के अमिरतापुर स्थित हरिओम साहू उमा विद्यालय के बाहर कई दिनों से यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखने का खेल चल रहा था। मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा में हाई स्कूल गणित की कॉपियां बाहर लिखी गई। उन्हें केंद्र के भीतर ले जाया जा रहा था तभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ लिया। स्कूल के कर्मचारी इसे बदलने में नाकाम रहे। बाहर से लिखकर लाई गई 31 कॉपियां मिलने के बाद खलबली मच गई। आनन-फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्कूल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान हरिओ साहू उमा विद्यालय में कॉपियों को बाहर लिखने का खेल हो रहा था।
अफसरों के मुताबिक कॉपियों को बाहर लिखवाने के बाद परीक्षा केंद्र में लाया जाता था और उनको बदल दिया जाता था। यह खेल रोज की तरह मंगलवार को भी हो रहा था। स्कूल के कर्मचारी अपने मंसूबे में सफल होते इससे पहले की वहां तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश व सिराथू सीओ रामवीर सिंह ने पकड़ लिया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश के मुताबिक कई दिनों से परीक्षा के बाद कुछ लोग स्कूल के अंदर आते थे।


इसको लेकर संदेह हुआ। मंगलवार को गणित की परीक्षा थी, ऐसे में किसी प्रकार की नकल व अन्य तरीके से लोगों को लाभ दिए जाने की संभावना ज्यादा थी। इसको लेकर निगाह रखी गई थी। जैसे ही संदिग्ध स्कूल के अंदर पहुंचा।


उनके पीछे ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए। वहां 31 कॉपियों को बदले जाने की तैयारी चल रही थी। इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई तो अनन फानन एसडीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक समेत पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक धनराज समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ