अरविन्द एकेडमी ने मनाया 11वां वार्षिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल

 




अरविन्द एकेडमी ने मनाया 11वां वार्षिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल


लखनऊ । लखनऊ के मल्हौर अरविंद एकेडमी में 11वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, इस वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जिसमें प्री नर्सरी से क्लास टू तक के छात्रों ने इसमें भाग लिया, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया रही, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और दीप प्रज्वलित से की गई। जिसमें विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्राचार्य नीलम श्रीवास्तव ने पढ़ा, सभी छात्रों ने अपने किरदार को बखूबी पूरे जोश के साथ निभाया, छात्रों में खुशी की लहर और उत्साह देखने को मिला, कोई मिल गया, जोधा अकबर, कव्वाली, कुछ नाम रखने के लिए मजेदार डांस कर सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया। टिनी टाट्स ने शिक्षा के महत्व पर भाषण दिया। सुखी जीवन का महत्व, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, जंगल बुक जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।  ए.के. अग्रवाल ने  सुमन त्रिपाठी और उनकी शिक्षकों और सभी छात्रों की टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर अंजलि चोपड़ा, जैन और अनिता चोपड़ा उपस्थित रहीं ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी