अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बने तबरेज वारसी



अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बने तबरेज वारसी


आवास पर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता 



फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में जुड़े रहकर लगातार लोगों की सेवा करते चले आ रहे तबरेज वारसी उर्फ टीलू को अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ताहिर अली सिद्दीकी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपते हुए अपेक्षा जाहिर की है कि संगठन को नित्य आगे बढ़ाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री टीलू ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें संगठन की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गयी उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी मिलने पर समर्थकों का उनके आवास पर बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। 


बताते चलें कि शहर के पनी मुहल्ला निवासी तबरेज वारसी उर्फ टीलू लम्बे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में जुड़े रहकर लोगों की सेवा करते चले आ रहे हैं। विभिन्न संगठनों व पदों पर रहते हुए उन्होने लोगों की सेवा की है। गर्मी, सर्दी व बरसात के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ गरीब, बेसहारा, विधवा महिलाओं की पुत्रियों की शादी में भी उन्होने सहयोग करने का काम किया है। उनके इस जज्बे को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर अली सिद्दीकी ने उन्हें पहले जिले का अध्यक्ष बनाया था। तबरेज वारसी की कर्मठता को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद सौंपते हुए अपेक्षा जतायी कि संगठन को निरंतर प्रदेश में बढ़ाते हुए लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहें। श्री टीलू ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए वह जी-जान से मेहनत करेंगे। संगठन को नित्य आगे बढ़ाने का उनका प्रयास होगा। उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी मिलने पर समर्थकों का उनके आवास पर तांता लग गया। लोगों ने फूल-माला पहनाकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इस मौके पर सुमित यादव, अनीस सिद्दीकी, टेनी भाई, तौसीफ, सुमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे। 


धनंजय सिंह
फतेहपुर सवांददाता