अज्ञात चोरों ने खिड़की काटकर उड़ाए मध्यान भोजन एवं बच्चों की खाने की थाली.....


 


अज्ञात चोरों ने खिड़की काटकर उड़ाए मध्यान भोजन एवं बच्चों की खाने की थाली.....


जगतपुर (रायबरेली) - जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैरी हार में, अज्ञात चोरों ने बीती रात बाउंड्री वाल का गेट तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया, उसके बाद विद्यालय के खिड़की में लगे, लोहे की राट को काटकर विद्यालय के अंदर प्रवेश किया, तथा वहां पर एमडीएम के अंतर्गत रखें चावल और गेहूं को पार किया। तथा उसके बाद बच्चों के खाने के बर्तनों को भी चोरों ने उड़ा दिया। सुबह इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी इस संदर्भ में उसे कुछ भनक भी नहीं लगी।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर