25 M.V.A. का ट्रांसफार्मर जला अंधेरे में रहने को ग्रामीण मजबूर......
जगतपुर (रायबरेली) - ग्राम रोझैया भीखम शाह 25 M.V.A. का ट्रांसफार्मर जला जिससे किसानों की सिंचाई तथा घरेलू कनेक्शन धारकों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा, रोझैय भीखम शाह गांव में वर्ष 1982 में विद्युतीकरण के समय 25 M.V.A का ट्रांसफार्मर लगाकर गांव में लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया कराई गई थी। लेकिन उस वक्त बहुत ही कम लोगों ने कनेक्शन लिए थे। इसी ट्रांसफार्मर से दो निजी नलकूपों को भी कनेक्शन दिए गए हैं। अब इस समय अधिक कनेक्शन होने के कारण, जिससे ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे 700 लोग ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए परेशान है। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों से बनवाने की मांग की है। लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं नहीं है। विपुल, रामू, शिव आधार त्रिवेदी, रामेंद्र, पंकज, संतोष कुमार, दिलीप, रामशंकर आदि ग्रामीण लोगों ने अति शीघ्र बनवाने की मांग की है।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर