युवा राष्ट्र कल्याण संघ ने पिहानी में मनायी स्वामी विवेकानन्द की जयंती
हरदोई 12 जनवरी। युवा राष्ट्र कल्याण संघ के तत्वावधान स्वामी विवेकानन्द की पावन जयंती कस्बा पिहानी में संघ अध्यक्ष शिव वरदानी सक्सेना के मोहल्ला मिश्राना स्थित आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई। स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए युवा राष्ट्र कल्याण संघ के अध्यक्ष शिववरदानी सक्सेना ने कहा परम संत स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का डंका बजाया था जब स्वामी जी शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में भारत के प्रतिनिध के रूप में पहुंचे तो उन्हें जीरो पर बोलने का अवसर दिया गया विवेकानंद जी ने जब बोलना शुरू किया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गये और जब भाषण समाप्त कर चलने लगे तो सारा उपस्थित जनसमूह उनके पीछे चल दिया। नवनीत बाजपेई ने कहा स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे। रामअवतार पटवा ने कहा कि हम सभी को विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर अरविंद, राहुल, आदित्य वर्मा, राघवेन्द्र ,रामबली ,सावन सिंह आदि मौजूद रहे।
मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट