ये है वार्ड नं १६ की ढोलक वाली गली


 


ये है वार्ड नं १६ की ढोलक वाली गली


 रायबरेली ब्यूरो
सार्वजनिक वितरण केन्द्र से गरीबो को गल्ला लेकर गन्दे जलभराव के रास्ते से निकलना पड रहा है कई वृद्ध तो गल्ला लेकर पानी मे गिर भी चुके है गरीबो का गल्ला पानी मे गिरने के बाद किस तरह प्रयोग मे लायेगे ये सोच कर दिल द्रवित हो उठता है 
लेकिन ये प्रशासन संवेदन शून्य है 
रसूख दारो के द्वारा नाली बन्द करने के कारण ये गम्भीर समस्या खडी हुई है 
नगर मे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया 
लेकिन यहा चन्द लोगो के आगे नतमश्तक हो गई 
क्या नगर पालिका द्वारा जनहित मे बन्द नाली को खोलने मे अवरूध उत्पन्न करने वालो पर कार्यवाही होगी।


मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट