वृद्ध ग्रामीण पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला
वृद्ध ग्रामीण के ऊपर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है जिससे घायल वृद्ध की हालत चिंताजनक बनी हुई है वृद्ध के पुत्र ने इस मामले की चांदपुर थाने में लिखित तहरीर दी है
चाँदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव के रहने वाले मोहम्मद अली उम्र लगभग 60 वर्ष रोज की भांति अपने जानवरों की सुरक्षा के लिए गांव के बाहर बने जानवरों के बाड़े में लेटे लेटे हुए थे देर रात वृद्ध के ऊपर अचानक अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को अचानक योजनाबद्ध तरीके से गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध की खोपड़ी पर लाठी डंडो व सरिया का प्रहार कर घायल कर दिया वृद्ध के अचेत होते ही कुछ अज्ञात लोगों ने आंख में मिर्च रगड़ दिया इसके बाद मुंह में टेप चिपकाकर चारपाई में बांध दिया कुछ देर बाद वृद्ध को जब होश आया तो उसने आवाज लगाई वृद्ध का पुत्र हामिद अली मौके पर पहुंचकर अपने पिता को चारपाई से बंधे हुए देखकर परेशान हो उठा और अपने वृद्ध पिता को बंधन से मुक्त किया पुत्र मोहम्मद अली ने चाँदपुर थाने जाकर गांव के राम प्रजापति व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है
वहीं चाँदपुर एसओ का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए हैं वहीं घायल मोहम्मद अली को अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रिफर कर दिया है चांदपुर थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ यथाशीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
कलीम खान की रिपोर्ट