विधायक ने दी सहायता राशि

पलिया विधायक रोमी साहनी भीरा क्षेत्र के ग्राम बोझवा पहुंचे जहां बाघ मटरू मौर्य को खा गया था मृतक की पत्नी अनीता मौर्या को दी ₹20000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता........


 


लखीमपुर खीरी- भीरा क्षेत्र ग्राम बोझवा में चारा लेने के लिए मटरू मौर्या पुत्र चेतराम खेत को गए थे। जहां बाघ मटरू मौर्या पर हमला कर उन्हें खा गया। विधायक रोमी साहनी को जानकारी मिली की, मटरू मौर्य को बाघ खा, और उनका गरीब परिवार है तो, विधायक रोमी साहनी सदैव की भांति अपनी दरियादिली दिखाते, हुए ग्राम बोझवा पहुंचकर मृतक की पत्नी अनीता को 20000 हजार रुपए की, आर्थिक मदद दी। और सरकार से पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का वादा किया।


 


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर