वारंटी को किया गया गिरफ्तार
जहानाबाद/फतेहपुर... पिछले सन 2012 में कस्बा जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास एक ट्रक में लूटपाट हुआ था और ट्रक चालक को जान से मार दिया गया था उसी का आरोपी अंगद ठाकुर उर्फ रोहित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी उस्मानपुर नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर का रहने वाला जिसके खिलाफ धारा 394 ,302, 201 आई.पी.सी.एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है और अपराधी अदालत से जमानत करा कर आ जाने के बाद वापस अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था तो अदालत ने वारंट जारी कर दिया जिससे थाना पुलिस ने मुल्जिम को उसके घर पर जाकर दबोचा और पकड़कर थाने ले आकर जेल भेजा ।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता