उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में गुरुवार को SIT ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. एसआईटी ने मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी के अलावा हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश कुमार के खिलाफ उन्नाव कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है.
SIT की ओर से दाखिल चार्जशीट में आरोपियों पर बंधक बनाने, धारदार हथियार से चोट पहुंचाने, सामूहिक रूप से जलाने, धमकी देने, हत्या का आरोप है. एसाईटी ने कोर्ट में 360 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
याद दिला दें कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था।
इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए 5 दिसंबर 2019 को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिसकी 2 दिन बाद इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली