तड़पता रहा मरीज कमरे में बैठे रहे चिकित्सक

तड़पता रहा मरीज कमरे में बैठे रहे चिकित्सक


 


डलमऊ रायबरेली। डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली एक तरफ मरीज तड़पता रहा और चिकित्सक को बुलाने के लिए परिजन इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सक कमरे में बैठकर ब्लोवर की गर्म हवा लेते रहे। मामले में हंगामा बढ़ता हुआ देख कर किसी तरह चिकित्सक कमरे से बाहर निकले और बिना मरीज की जांच किए ही उसे आक्रोशित होकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरीजों के साथ शत्रुता जैसा व्यवहार करना यहां के चिकित्सकों के लिए कोई नई बात नहीं है ,यहां तो ऐसी घटनाएं आए दिन हुआ करती हैं। डलमऊ कोतवाली कस्बे के मियां टोला निवासी अशरफ अली 19 वर्ष पुत्र शाबित अली संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ता हुआ देखकर परिजन उसे आनन फानन सीएचसी ले गए। पेट में असहनीय दर्द होने की वजह से युवक करीब आधे घंटे तक चिकित्सक के कमरे के सामने तड़पता रहा लेकिन इमरजेंसी में  तैनात चिकित्सक उसे देखने नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब हंगामा काटना शुरू कर दिया तो इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक कमरे से बाहर निकले और बिना मरीज को देखे ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इतना ही नहीं इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मरीजों के साथ आए तीमारदारों से भी जमकर अभद्र व्यवहार की। सीएचसी में मरीजों और तीमारदारों के साथ आए दिन चिकित्सक द्वारा शत्रुता जैसा व्यवहार करना इनके लिए कोई नई बात नहीं है। यहां तो आए दिन ही ऐसी घटनाएं हुआ करती हैं ।मामले में विभागीय उच्चाधिकारियों से भी शिकायत होती है लेकिन चिकित्सकों पर कोई कार्यवाही नहीं होती जिससे उनके हौसले बुलंद है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में है मामले की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार नहीं करना चाहिए मामले की जांच फिलहाल कराई जा रही है।