तालाब के किनारे मिला शव मचा हड़कंप


 


लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत सिमर पहाड़ गांव में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शौच के लिए गए ग्रामीणों ने मकइया तालाब के पास झाड़ियों के पीछे शव पड़ा मिला उसकी पहचान सिमर पहाड़ निवासी सरफराज उर्फ अड़ियल उम्र 42 वर्ष कासव संदिग्ध अवस्था में मिला 100 मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस ने 100 कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पत्नी मुंबई में रहती है जबकि गांव में उसके छोटे भाई का परिवार रहता है सरफराज उर्फ आइडियल नशे का आदी था यह जानकारी मृतक के भाई की पत्नी ने दी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता