स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलता बछरावां बस स्टॉप

स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलता बछरावां बस स्टॉप



रायबरेली 


 


यूँ तो पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोग सक्रियता दिखाते नजर आ रहे हैं।


कहीं देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तो कहीं प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आते हैं।तो कहीं गृहमंत्री भी सफाई करते दिखते हैं।


फिर इसके बाद सफाई को लेकर नेता से अधिकारी तक सभी उठ खड़े हुए सफाई के लिए।सरकार ने और अधिकारियों ने स्वच्छता का दावा भी किया।लेकिन अभी भी बहुत सी जगह हैं जो सरकार की स्वच्छता के दावे की पोल खोल रही हैं।जिनमें से एक है बछरावां बस स्टॉप जहाँ कचरे का अंबार लगा है तो वहीं दूसरी तरफ पैर रखना मुश्किल है।


गन्दगी की वजह से यात्रियों को भी भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है।शौचालय के हालात तो वयां करने योग्य नहीं हैं जबकि शौचालय में शौच के लिए 5 से ₹10 शुल्क भी देना पड़ता है। पब्लिक को वहाँ सौच के लिए जाना दूभर हो गया है।लोग मजबूरी में गन्दगी में आने जाने को बाध्य हो रहे है।